अमरदीप नारायण प्रसाद
कल्याणपुर/समस्त्तीपुर , बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कल्याणपुर विधान सभा के सभी 318 बूथों के लीये चयनित बूथ अध्यक्षों और सचिवों के संग अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुये।
सम्मेलन के माध्यम से जदयू की नीति को घर घर तक पहूचाना है, मा.मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को व विकास के लीये उनकी दूरदृष्टी और पक्के इरादे को जन जन तक पहूँचाना है, 2020 में होने वाले विधान सभा चुनाव मे जदयू की उत्कृष्ठ स्थिती दर्ज कराना है, मौके पर महेश्वर हजारी ने उपस्थित लगभग 1000 कार्यकर्ताओं और कुछ ज़रुरतमंद महिलाओं व पुरूषों को माला पहना कर और शौल भेट कर सम्मानित किया।
जदयू जिलाध्यक्ष श्रीमती अश्वमेध देवी , कल्याणपुर विधानसभा के प्रभारी श्री मदन राय , जिला संगठन प्रभारी श्री रुदल राय , कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष केसरी कुमार मेहता, पूसा प्रखंड अध्यक्ष रणधीर, जदयू नेता तकी अहमद, श्री अनिल सिंह, जदयू नेता रुदल राय, श्री दूर्गेश राय, श्री राजकुमार सिंह, श्री चितरन्जन सिंह, श्री लक्ष्मी सिंह, श्री गोपाल पटेल, संतोष, मुकेश, भोला, जदयू युवा नेता पप्पु व गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।