चन्दन कुमार मिश्रा
बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बहेड़ी प्रखंडान्तर्गत धनौली ग्राम में
जीविका के द्वारा मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु कैंडल मार्च दूध डेयरी से लेकर पूरे गांव में निकाला गया । जिसमें किरण जीविका महिला ग्राम संगठन, लक्ष्य जीविका ग्राम संगठन, गांधी जीविका महिला ग्राम संगठन, सुधा जीविका ग्राम संगठन, पूजा जीविका महिला ग्राम संगठन एवं बसंत जीविका ग्राम संगठन के 500 से अधिक सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 19 जनवरी 2020 को आयोजित मानव श्रृंखला को पूरी तरह सफल करने का प्रण लिया गया । वहीं मिथिलांचल जीविका महिला संकुल संघ, बिठौली में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अनेक ग्राम संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मेहंदी एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को 19 जनवरी के आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु जागरूक किया गया एवं विभिन्न स्लोगन को इस मेंहदी के माध्यम से दर्शाया गया । जिसमें प्रमुख रुप से जल एवं पेड़ बचाएंगे धरती पर हरियाली लाएंगे 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला बनाएंगे। पानी है तो हरियाली है जीवन में खुशहाली है 19 जनवरी 2020 की मानव श्रृंखला की तैयारी है।
नशा मुक्त बिहार से बाल विवाह का बहिष्कार हो नशा मुक्त बिहार हो बाल विवाह का बहिष्कार हो। पेड़ लगाए धरती बचाए 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला बनाए।
जल जीवन हरियाली होगी जीवन में खुशहाली होगी तभी झमाझम बारिश होगी जन जन की भागीदारी से मानव श्रृंखला की तैयारी होगी। एवं सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। इस जागरूकता अभियान में जीविका के सभी कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉक्टर एस के प्रभाकर, समन्वयक नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार, इम्तियाजुर रहमान, पुष्पा कुमारी के साथ-साथ कई जीविका मित्र एवं लेखापाल प्रमोद कुमार मंडल, चंद्रकला देवी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मानव श्रृंखला को पूरी तरह से सफल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।