अपराध के खबरें

समस्तीपुर के सरायरंजन में लाईव पिटाई, बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ग्रामीण के हत्थे चढ़ा अपराधी नवयुवक


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।समस्तीपुर के सरायरंजन में लाईव पिटाई, बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ग्रामीण के हत्थे चढ़ा अपराधी नवयुवक। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत (झखरा ) मधुरापुर चौक के पास 5 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुऐ थे । उससे पहले ही एक अपराधी ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया । जिसकी ग्रामीण लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। जिससे अपराधी नवयुवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना रात के करीब 10 बजे की है । ग्रामीणों के द्वारा अपराधी की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। जहाँ सरायरंजन पुलिस सूचना के घंटो बाद मौकाएवारदात पर पहुंची और जख्मी हालत में नवयुवक अपराधी को अपने साथ ले गई । वहीं ग्रामीणों के कथनानुसार पकड़ाए अपराधी ने अपने साथी का मोबाइल नम्बर बताया । जिस पर ग्रामीणों ने बात किया तो गन्दी गन्दी गाली दिया जाने लगा । इतना ही नही मैसेज भेज कर ए के 47 क्या होता है बताने की भी धमकी दिया । वहीं मौके पर पकड़ाए अपराधी ने अपना नाम पता बताने से इनकार कर दिया । जिस जगह से अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा है वहाँ पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है । अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस गिरोह के सरगना को पकड़ने में कामयाब होती है या बात फाइलों में सिमट कर रह जाती है । चर्चा का विषय बना हुआ है । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live