अपराध के खबरें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के द्वारा मध्यस्थता कार्यक्रम का किया आयोजन


विधि संवाददाता रवि शंकर चौधरी


                                 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मध्यस्थता कार्यक्रम का आयोजन आयोजन किया जाता हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा और विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि शंकर के द्वारा मध्यस्थता कार्यक्रम का आयोजन की गई । मौके पर प्रणव कुमार झा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शैलेंद्र कुमार सत्यम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बृजेश कुमार सत्यम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शैलेंद्र कुमार अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,न्यायाधीश पीसी वर्मा, सुचित्रा सिंह, राजीव रंजन सहाय, आरके द्विवेदी, जिन्नत मंजूर, दिव्या वशिष्ठ के साथ ही जिला वकील संघ के अध्यक्षा श्रीमती किरण सिंह, सचिव श्री विमल किशोर राय, अधिवक्ता साकेत बिहारी शरण, जय नारायण चौधरी, संजय कुमार सिन्हा, किशोर कुमार, रामाकांत महतो, अरुण कुमार चौधरी, विजय कुमार, रविशंकर चौधरी, राकेश कुमार, अमर कुमार पाठक, निर्मला राय, ज्योति कुमारी, विपिन कुमार, आर जोहर, नीलम कुमारी, विवेक कुमार, विवेक कुमार राय, रमेश प्रसाद सिंह, सुभाष कुमार, रामानंद यादव, संजीत कुमार, अरुण यादव शिव राम चौधरी आदि सहित सैकड़ों अधिवक्ता और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी गण मौजूद थे । मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से काफी केसों का निपटारा हुआ और कुछ विद्वान अधिवक्ता जो की मददगार थे । उन्होंने इस में अपनी अहम भूमिका निभाई है । मौके पर सभी न्यायिक दंडाधिकारी , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सभी उपस्थित थे । रविशंकर चौधरी की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live