अपराध के खबरें

सुधा दुध बिहार का गौरव है : उप विकास आयुक्त


मिथिला के सुप्रसिद्ध पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सुधा डेयरी द्वारा सांस्कृतिक एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया

  दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों के बीच मिथिला के महिषी निवासी सीताराम सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला में
 मिथिला क्षेत्र के गौरव मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर डेयरी परिसर औधोगिक नगरी में वृहस्पतिवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समस्तीपुर जिला के जिला उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम समारोह में संघ के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए आगंतुकों का स्वागत करते हुए उपस्थित किसानों एंव अतिथियों को संवोधित कहा कि मिथिला दुग्ध संघ अपने सीमित कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की बदौलत नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है । वहीं विपणन के क्षेत्र में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दूध एवं दही विपणन में 37% की वृद्धि हुई है । संघ इस वर्ष 2020 - 21 को मिशन गुणवता का वर्ष घोषित किया है । मिथिला दुग्ध संघ अपनी गुणवत्ता युक्त दूध के कारण देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना रही है । इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि अपने सम्मानित किसानों के लिए अनेक कार्यक्रम चला रहा है । यूएचटी दूध के लिए किसानों को नियत मूल्य के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है । आप सभी दुग्ध सहकारिता के माध्यम से जुड़े तथा समाज में आगे बढ़े । वहीं मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सुधा दुग्ध बिहार का गौरव है। आप अपने संघ को हमेशा आगे बढ़ाने का कार्य करें वहीं ग्रामीण विकास में सुधा का योगदान काफी सराहनीय है। इस अवसर पर संघ के निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। संघ के कर्मचारी के साथ संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर, अशोक राय आदि ने भी समारोह में आए सभी आगंतुकों का स्वागत सत्कार करते हुए कार्यक्रम सभा को संबोधित किया । उक्त कार्यक्रम में मौके पर ही आयोजित विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं में अनेकों प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली प्रतिभागी विजेता बने। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रथम दुग्ध संग्रहण शाखा के प्रतिभागी रहे । वही द्वितीय अभियंत्रण शाखा, तृतीय प्रोडक्ट शाखा के प्रतिभावान विजेता घोषित किए गए । वहीं कैंडल मार्च प्रतियोगिता में निदेशक मंडल के सदस्य दयाशंकर राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही इंदु देवी द्वितीय शशिप्रभा तृतीय स्थान निदेशक मंडल सदस्य के प्रतिभागी में किया । वहीं दही खाने की प्रतियोगिता में महिषी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सीताराम सिंह के साथ ही द्वितीय स्थान डरहा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के मंटू कुमार के साथ तृतीय स्थान राजीव कुमार ने प्राप्त किया । सभी विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित निदेशक मंडल के साथ ही मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी को सम्मानित किया गया समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संप्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live