आसीफ़ रजा मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )
राशन-किराशन वितरण में धांधली अनियमितता को लेकर कुढऩी प्रखंड के दो डीलरों की लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। चंद्रहट्टी पंचायत के डीलर घुरन राम व जम्हरूआ पंचायत के डीलर राजेंद्र साह पर उपभोक्ताओं को गुमराह कर पॉस मशीन से आधार लिंक करने की बात कह राशन उठाव करने की शिकायत को जांच अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार ने सही पाते हुए एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास को सौंपे रिपोर्ट में डीलरों का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की है।
जबकि, बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने भी चंद्रहट्टी पंचायत के डीलर घुरन राम के खिलाफ लगाए गए उपभोक्ताओं के आरोप को सही पाया है। राशन कालाबाजारी की जांच को पहुंचे बीडीओ को दुकान बंद मिली। वहीं सुमित्रा देवी, फूला देवी, उषा देवी, किरण देवी, समुद्री देवी, मंजू देवी, सीता देवी, माला देवी व उर्मिला देवी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने डीलर पर एक माह का राशन देकर जबरन दो माह का राशन देने का उल्लेख कार्ड पर चढ़ाने, निर्धारित दर से अधिक रुपये की वसूली करने तथा घटतौली की शिकायत की।बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज कर उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ पश्चिमी को रिपोर्ट भेजी है। इधर, डीलर राजेंद्र साह व घुरन राम ने उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है। बताया है कि जांच अधिकारी के आने की सूचना नहीं मिली थी। इसलिए दुकान बंद थी। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
राशन-किराशन वितरण में धांधली अनियमितता को लेकर कुढऩी प्रखंड के दो डीलरों की लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। चंद्रहट्टी पंचायत के डीलर घुरन राम व जम्हरूआ पंचायत के डीलर राजेंद्र साह पर उपभोक्ताओं को गुमराह कर पॉस मशीन से आधार लिंक करने की बात कह राशन उठाव करने की शिकायत को जांच अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार ने सही पाते हुए एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास को सौंपे रिपोर्ट में डीलरों का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की है।
जबकि, बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने भी चंद्रहट्टी पंचायत के डीलर घुरन राम के खिलाफ लगाए गए उपभोक्ताओं के आरोप को सही पाया है। राशन कालाबाजारी की जांच को पहुंचे बीडीओ को दुकान बंद मिली। वहीं सुमित्रा देवी, फूला देवी, उषा देवी, किरण देवी, समुद्री देवी, मंजू देवी, सीता देवी, माला देवी व उर्मिला देवी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने डीलर पर एक माह का राशन देकर जबरन दो माह का राशन देने का उल्लेख कार्ड पर चढ़ाने, निर्धारित दर से अधिक रुपये की वसूली करने तथा घटतौली की शिकायत की।बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज कर उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ पश्चिमी को रिपोर्ट भेजी है। इधर, डीलर राजेंद्र साह व घुरन राम ने उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है। बताया है कि जांच अधिकारी के आने की सूचना नहीं मिली थी। इसलिए दुकान बंद थी। आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।