सुमन सौरभ सिन्हा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत नव वर्ष के शुभअवसर पर जलजीवन हरियाली पार्क रामापुर महेशपुर (ताजपुर) में उमरा जन सैलाब। बताते चले कि उक्त पार्क को एक झलक देखने दूर दराज से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे पार्कक्षेत्र के चारों तरफ की सड़कों पर सुवह से लेकर अर्धरात्रि तक जाम देखने को मिली।
पार्क में स्थानीय मुखिया बिनोद राय एवं ग्रामीणो ने अहम भूमिका निभाया, इस जलजीवन हरियाली पार्क को सफल बनाने में। पार्क परिसर में निःशुल्क शिविर लगाए गए थे, जिसमे पर्यटकों के लिए शुद्ध जल एवं अन्य व्यवस्था की गई थी। अत्यधिक भीड़ को देखकर जिले भर के प्रशासन की पैनी नजर पर्यटक अस्थल पर बनी हुई थी।
पार्क के चारो ओर जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे। दूर दराज से आये पर्यटक शांतिपूर्वक पार्क में पिकनिक मनाकर नववर्ष को मनाएं। कहीं से कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नही मिली। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।