अपराध के खबरें

छात्र संघ की शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन, छात्र संघ अध्यक्ष और संघ के चार सदस्यों ने मातृभाषा मैथिली में लिए शपथ

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार

मधुबनी जिले के जयनगर में ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के अंगीभूत एकमात्र खजौली विधानसभा स्थित दलश्रृंगार बलदेव महाविद्यालय में आज 2019-2020 शैक्षणिक सत्र के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी नौ छत्रसंघ के पदाधिकारियों ने मिथिला की पारंपरिक भाषा मैथिली में शपथ ग्रहण किया।यह कार्यक्रम पूर्व में दिनांक 04/12/19 को आयोजीत किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से नही किये जाने के कारण छात्र संघ नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा इसका बहिस्कार किया गया था।अब यह शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 21/01/ 2020 को महाविद्यालय के भवन में सहायक प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन हुई।
निर्वाचित सदस्यों का नाम और पद :-
अध्यक्ष - ऋषि कुमार
उपाध्यक्ष - किशोर कुमार ठाकुर
सचिव - निखिल तिवारी
सह सचिव - अनिल कुमार यादव
कोषाध्यक्ष - विश्वास माझी
और परिसद सदस्य निम्न प्रकार है :-
1). आरती कुमारी
2). भवनाथ कुमार झा
3). रानी कुमारी
4). पुष्पा कुमारी
इस मौके पर मौजूद प्राचार्य डॉ० नंद कुमार, डॉ० विमलेंदु झा, डॉ० प्रभात झा , डॉ० संजय पासवान , डॉ० संजय कुमार, डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ० ओमप्रकाश सिंह, प्रो० अवध बिहारी, डॉ० रमण कुमार ठाकुर, डॉ० रंजना, डॉ० कुमार सोनू शंकर, शशि सिंह, अलोक झा, अमित कुमार, धीरज साह, सतेंद्र यादव एवं महाविद्यालय के सभी छात्र छत्राएँ मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live