विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विघालय मऊ के सहायक शिक्षक मदन मोहन पासवान के सेवानिवृति के मौके पर विदाई समारोह शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मो० निजामुद्दीन ने की। वहीं संचालन शिक्षक शिव कुमार झा ने किया। विदाई समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से शाल, पाग, अंगवस्त्र, गीता, गुलदस्ता व माला पहना कर श्री पासवान को सम्मानित किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुये शिक्षाविद रंधीर प्रसाद सिंह ने कहा की शिक्षक राष्ट्र निर्माण के मुख्य आधार स्तम्भ होते है । शिक्षक विद्यार्थी और विद्यालय के संबंधों को मधुर बनाने में अपना जीवन समर्पित कर देते है। इनका कार्यकाल भी काफी सराहनीय रहा विद्यालय में इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। मौके पर शिक्षक सुमन कुमार पांडेय, शिक्षिका श्रद्धा कुमारी, अर्चना कुमारी,पूजा कुमारी, हुलास पासवान, समन्वक पवन कुमार झा, मो.रेयाज, बीआरपी चंदन कुमार चौधरी, रामपदार्थ महतो, जितेन्द्र झा, रामदयाल झा, अरूण झा, अवधेश सिंह, रामएकबाल सिंह, प्रफुल्ल साह, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।