पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने अपने जीवन का पहला गाना गाया है, जिसका टाइटल है तेरे बिन हमको जीना नहीं। इस गाने को स्मृति सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में गाकर अपने फैंस व श्रोताओं को अनुपम भेंट दे रही हैं। अब तक सिनेप्रेमियों ने उनकी रूपहले परदे अदाकारी देखी है, उम्मीद है कि अब उनकी सुरीली आवाज भी संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देगी। जिसे म्यूजिक दिया है आयुष राज गुप्ता ने और लिखा है प्रकाश बारूद ने। जिसका ऑडियो गाना आने वाले सोमवार 27 जनवरी को जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने वाला है। गाने का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही लगातार वायरल हो रहा है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि इस बार वो अपने भोजपुरी फैन्स को बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।