धीरेन्द्र कुमार शर्मा
बहराइच, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बहराइच जिला के तैसील नानपारा रूपइडिहा से बाबागंज, चर्दाजमोग, बरवालीया चौराहा के समीप जैसे कि बरववलिया गाँव, महराज नगर, कालेपुरवा, दरजी गांव राहिमनगर, लाखैया, पुरैना, गंगा पुर, पिजोरु गाँव, कई गांवो में बिजली बिभाग कि समस्या इतनी बढ़ गई है बिजली की आपूर्ति व कनेक्शन धारियों को आये दिन परेशानी यो का सामना करना पड़ता है जो कि लाईन मैन खम्भे पर मीटर तार जोड जाता है और तीसरे दिन खराब हो जाता है जब लाईन मैन से लोग कहते है तब वह बहाने बता दिया करता है और वह काफी रूपये की मांग भी करता बाजार मे काई फर्जी कनेक्शन भी दे रखा है पावर हाउस सहाबा से भी कोई सुनवाई नही हो रही है पावर हाउस पर सम्पर्क करते है तो वहा यह कहते है कि लाईन मैन से सम्पर्क करो और काई बार बिजली बिभाग नानपारा जेई से भी सिकायत किया लेकिन वह भी यही कहे कि पावर हाउस से सम्पर्क करो यह मेरी समस्या नही है 11000 की लाईन की भी यही हाल है ।
कमालूददीन , निजामुद्दीन शब्बीर , गुडडू , मुबारक , गोबिन्द प्रसाद, उमेश पान्डे, रक्षाराम, राम प्रसाद,आदि महराजनगर बरवालीया दर्जी गांव दरजी पूरवा आदि गांव की समस्त समस्या है । धीरेन्द्र कुमार शर्मा बहराइच उत्तर प्रदेश की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।