अपराध के खबरें

धर्म के आधार पर भेदभाव संविधान को खत्म की साजिश है - वन्दना सिंह

    राजेश कुमार वर्मा 

उजियारपुर/समस्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 जनवरी 2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के सैदपुर जाहिद मकतब पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोशिएशन (एपवा) की बैठक व सभा भाकपा - माले जिला कमेटी सदस्य फिरोजा बेगम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक व सभा को एपवा के जिला अध्यक्ष वन्दना सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी - शाह की सरकार जो कि देश में आरएसएस के एजेंडा को लागू कर रही है नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) , एनआरसी और एनपीआर के जरिए वह इस देश के नागरिकों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव करना चाहती है और करोड़ों गरीबों की नागरिकता को खत्म कर देना चाहती है | इसके खिलाफ देशभर में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | सरकार बर्बर दमन से इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही हैं | जिसके खिलाफ एपवा के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन 8-9 फरवरी 2020 को उदपुर राजस्थान में सफल बनाने का आह्वान किया ।
भाकपा-माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह डिटेन्शन कैम्प से इंकार कर रहे हैं तथा एनआरसी व एनपीआर को अलग बताते हुए झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं जबकि संसद में सरकार का लिखित बयान है कि एनपीआर एनआरसी का पहला कदम है | जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता संदेह के घेरे में लाकर, उन्हें अपने तमाम नागरिक अधिकारों से वंचित कर देना चाहता है | जिसके खिलाफ 30 जनवरी को बापू के शहादत पर सरकारी बसस्टैंड, समस्तीपुर में वामदलों के द्वारा सत्याग्रह किया जाएगा | सभा को जिला कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, पूनम देवी,संजू देवी,गीता देवी, विन्दु देवी, रीना देवी, रत्नमाला देवी, तविजन खातुन, कुरैसा खातुन, शिवजी राय, जोहरा खातुन, रामदुलारी देवी, किरण देवी, नेहा कुमारी, मो० अलाउद्दीन, भोली देवी, मो० कमालउद्दीन, बेला देवी, प्रमिला देवी, सुनिल राय, प्रवण आनन्द, मो० चाँद बाबू, मो० दिलनवाज ,अर्जुन दास, गंगा प्रसाद आदि ने भी बात रखे | सैदपुर जाहिद मकतब पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोशिएशन (एपवा) की बैठक व सभा भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य फिरोजा बेगम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक व सभा को एपवा के जिला अध्यक्ष वन्दना सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी - शाह की सरकार जो कि देश में आरएसएस के एजेंडा को लागू कर रही है नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) , एनआरसी और एनपीआर के जरिए वह इस देश के नागरिकों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव करना चाहती है और करोड़ों गरीबों की नागरिकता को खत्म कर देना चाहती है | इसके खिलाफ देशभर में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | सरकार बर्बर दमन से इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही हैं | जिसके खिलाफ एपवा के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन 8-9 फरवरी 2020 को उदपुर राजस्थान में सफल बनाने का आह्वान किया |
भाकपा-माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह डिटेन्शन कैम्प से इंकार कर रहे हैं तथा एनआरसी व एनपीआर को अलग बताते हुए झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं जबकि संसद में सरकार का लिखित बयान है कि एनपीआर एनआरसी का पहला कदम है | जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता संदेह के घेरे में लाकर, उन्हें अपने तमाम नागरिक अधिकारों से वंचित कर देना चाहता है | जिसके खिलाफ 30 जनवरी को बापू के शहादत पर सरकारी बसस्टैंड, समस्तीपुर में वामदलों के द्वारा सत्याग्रह किया जाएगा । सभा को जिला कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, पूनम देवी,संजू देवी,गीता देवी, विन्दु देवी, रीना देवी, रत्नमाला देवी, तविजन खातुन, कुरैसा खातुन, शिवजी राय, जोहरा खातुन, रामदुलारी देवी, किरण देवी, नेहा कुमारी, मो० अलाउद्दीन, भोली देवी, मो० कमालउद्दीन, बेला देवी, प्रमिला देवी, सुनिल राय, प्रवण आनन्द, मो० चाँद बाबू, मो० दिलनवाज ,अर्जुन दास, गंगा प्रसाद आदि ने भी बात रखे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live