अपराध के खबरें

हरियाणा के सीएम खट्टर पर मेहरबान दिख रहें, बिहार के नीतीश कुमार



राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने समाहरणालय सभाकक्ष संध्या 4:00 बजे जल जीवन हरियाली, नशा -मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन विषय पर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला 19 जनवरी 2020 रविवार को समस्तीपुर जिला में सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों से सहयोग की मांग की । उन्होंने कहां की जल-जीवन-. हरियाणली, नशा- मुक्ति , बाल -विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी 2020 को होने वाली आज मानव श्रृंखला बिहार सरकार का अत्यंत ही महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 732 किलोमीटर दूरी में 35 मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाने का योजना है । उन्होंने कहा कि इसके अलावे हर वार्ड में अलग से 500 मीटर का भी निर्माण करने की योजना है । जबकि कुल 1250 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी । इस कार्यक्रम के लिए साइकिल रैली , मशाल जुलूस एवं बिहार सरकार के इस अवसर पर जितने भी विभाग हैं , उनके कर्मचारियों को लगाया जाएगा । इस सिलसिले में आगनवाड़ी, दीदी, आशा बहू समेत अन्य लोगों को भी जोड़कर इसे सफल बनाना है । इस कार्यक्रम में क्लास 05 से ऊपर के ही छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोड़ दिया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि सही सही आंकड़ा पेश करने के लिए रजिस्टर का भी निर्माण कराया जा रहा है । जिसमें किन व्यक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया है जिसकी जानकारी सही सही जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी बी. डी. ओ. के साथ ही सभी अंचलाधिकारी सभी प्राधानाचार्य की बैठक प्रखंड स्तर पर किए जाने का भी निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान मैं समारोह के रूप में मनाया जाएगा । जिसकी तैयारी के लिए आगामी 04 जनवरी को जिले के विधायक सांसद एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है , इस कार्यक्रम में वार्ड मेंबर से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक 01 किलोमीटर पर एक सेक्टर बनाया जाएगा जो सौ- सौ मीटर पर अवस्थित होगा । पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में जिलाधिकारी ने अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दे डाली ।
 इसके पूर्व में जागरूकता अभियान के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एलईडी लगी दो गाड़ियां प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर समाहारणालय परिसर से रवाना किया । वहीं
जितना भी गुणगान करें बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम सारे के सारे दावे खोखले साबित लग रहें । वहीं जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति अभियान भ्रष्टाचार का जड़ दिख रहा है। बताते चलें कि जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा के खट्टर सरकार पर पूरी तरह मेहरबान दिख रहें हैं।उसी का नतीजा है कि हरियाणा के जो भी कागजों में कमजोर है। उसी गाड़ी को बिहार में इंट्री मिली और जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेहरबान तब ऐसा कौन जिला होगा जहां के जिलाधिकारी हरियाणा के गाड़ी का पेपर चेक कर दें। वहीं समस्तीपुर के जिलाधिकारी उससे भी ज्यादा मेहरबान है बिहार सरकार जहां डेढ़ वर्ष पुरानी गाड़ी पर जल जीवन हरियाली की जिम्मेवारी संभाली है । वहीं समस्तीपुर जिलाधिकारी उनसे एक कदम आगे दिख रहें हैं, वर्षो से फेल टैक्स, फिटनेस, बीमा फेल गाड़ी लाने से नहीं चूकते हैं। इस मामले में जब जल जीवन हरियाली की काफिला को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने वाले समस्तीपुर के डीडीसी सह फिलहाल प्रभारी डीएम वरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रचार प्रसार में जो भी गाड़ी है । उसकी जांच किया जाएगा और जिसका कागजात फेल है, उसको जुर्माना किया जाएगा। मगर ये तो वहीं कहावत हो गई गुरु गुड़ चेला चीनी , ये है बिहार की योजना की कहानी। काफिला को हरी झंडी दिखाने में मौके पर जन सूचना पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद सहित समाहरणालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live