अपराध के खबरें

मानव श्रृंखला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को जीविका ने किया सम्मानित


राजेश कुमार राजू

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीविका ताजपुर के बैनर तले गणतंत्र दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सहेली जीविका महिला संकुल संघ, महासागर जीविका महिला संकुल संघ और जीवन सहारा जीविका महिला संकुल संघ पर क्रमशः सुनीता देवी, उषा देवी और नीलम देवी ने झंडोतोलन किया । जबकि जीविका प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने किया। मौके पर उपस्थित शिक्षक सह गीतकार भोला बिहारी ने कहा कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने में जीविका दीदियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। बिना जीविका दीदी के इसके सफलता की कामना नही की जा सकती थी। जीविका दीदियों ने घर घर जा कर लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि जीविका के आने से प्रखण्ड में महिला सशक्तिकरण साफ दिखता है। महिलाओं को अब दुसरे के आगे हाथ नही फैलाना पड़ता है। मुख्य अतिथि के रूप में हरिशंकरपुर बघौनी की मुखिया सह लोकगायिका राखी सिंह ने दीदियों को देशभक्ति गीत सुना कर उत्साहित किया और दीदीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत की पंचायत के जीविका दीदियों को पौधा भेंट किया जाएगा। उक्त मौके पर उपस्थित ताजपुर के सभी पत्रकारों और चुनी हुई जीविका दीदियों और कैडर को जीविका के माध्यम से प्रशस्ति पत्र के साथ ही मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने की। मौके पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ खुशबू कुमारी, क्षेत्रीय समंवयक संदीप कुमार, सामुदायिक समंवयक सोनल।कुमारी, श्वेता रानी समेत जीविका दीदियाँ मौजूद थीं। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live