इस वक्त की बड़ी खबर राजनीति गलियारे से आ रही है जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इनके साथ ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. माना जा रहा है कि दोनों नेता लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे है थे, इसीलिए पार्टी ने दोनों नेताओं पर ये बड़ी कार्रवाई की हैबता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने पार्टी लाइल से हटकर अलग मोर्चा खोल रखा है. इसको लेकर पार्टी चीफ नीतीश कुमार ने यह कहा भी था कि जिसे जहां जाना है वो जा सकता है।