बादल राज
(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी) सीतामढ़ी के पुपरी बाजार समिति के सामने एक पिकअप से हुआ बड़ा हादसा,हादसे में युवक की मौके पर ही मौत,स्थानीय लोगों के अनुसार मजदूर नित्य दिन की तरह सुबह 6 बजे अपने घर पुपरी गांव से बाजार समिति में कार्य करने निकल लेकिन पिकअप से ठोकर लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगो के अनुसार युवक पुपरी गांव का रहने वाला है और युवक का नाम बिकाऊ माझी बताया गया है. पिकअप के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़कर पुपरी के पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया है.
प्रशासन ने पिकअप तथा लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम होने के लिए लाश को सीतामढ़ी भेज दिया गया है ।
(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी) सीतामढ़ी के पुपरी बाजार समिति के सामने एक पिकअप से हुआ बड़ा हादसा,हादसे में युवक की मौके पर ही मौत,स्थानीय लोगों के अनुसार मजदूर नित्य दिन की तरह सुबह 6 बजे अपने घर पुपरी गांव से बाजार समिति में कार्य करने निकल लेकिन पिकअप से ठोकर लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगो के अनुसार युवक पुपरी गांव का रहने वाला है और युवक का नाम बिकाऊ माझी बताया गया है. पिकअप के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़कर पुपरी के पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया है.
प्रशासन ने पिकअप तथा लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम होने के लिए लाश को सीतामढ़ी भेज दिया गया है ।