सिकंदर हई
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज दिनांक 17 जनवरी 2020 को भाजपा ताजपुर पूर्वी मंडल द्वारा नागरिक संशोधन कानून(सी0ए0ए0)के समर्थन में भेरोखड़ा एवं ताजपुर शक्ति केंद्र पर जनता को सीएए समर्थन जागरूकता अभियान के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया । जिसमें मोबाईल मिस्ड काॅल-8866288662 पर करके , 75 लोगों एवं 25 परिवारो से मिलकर हस्ताक्षर कराकर पर्चे वितरित किये गये । वहीं मौके पर जनता ने भी इनलोगो की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनी और इस अभियान को सराहा ।इस अभियान की टोली मे मंडल अध्यक्ष ताजपुर पूर्वी राजीव कुमार सूर्यवंशी, प्रादेशिक नेता कृष्ण मोहन गुप्ता, सुशील चौबे, सत्येंद्र सिंह , सुमित कुमार आदि नेताओं ने सक्रियता पूर्वक भागीदारी की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।