अपराध के खबरें

जिद और जुनून से जिन्होंने हासिल की हैं मंजिलें औरउत्कृष्ट कार्यों से बने हैं जो समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत


अनूप नारायण सिंह 

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय  24 जनवरी 20 ) ।  वो चाँद भी हैरां है वो सितारे भी परेशां हैं,
   ये अक्स किसका है जिससे रोशनी जमाने में है। 
ऐसे सितारे जिनके कार्यों की रोशनी से सारा समाज जगमगाता है उनको एक आसमान देने की छोटी कोशिश है बिहार यूथ आइकॉन कैलेंडर। नेक्सटजेन वर्ल्ड, येलो स्टुडियो और हिन्दचक्र की ओर से आयोजित एक शानदार  कार्यक्रम में आज होटल एवीआर बेली रोड में बिहार यूथ आईकाॅन कैलेण्डर लांच  किया गया। उद्यमी विशाल वर्मा इस कार्यक्रम के विशष्ठ अतिथि बने मुख्य अथथि के रूप में अनिल सिंह जी ,आचार्य रुपेश पाठक जी मौजूद थे  । कैलेण्डर लांचिंग के संबंध में नेक्सटजेन एडवरटाइजिंग कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कुमार प्रभंजन एवं सतीश ने बताया कि हमारे बिहार के अपने जगमग सितारे को पहचान दिलाने के प्रति हमारा यह एक छोटा प्रयास है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत अपनी खास पहचान बनाई है और हमें जिनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
उद्यमी विशाल वर्मा ने इस मौके पर बताया कि यह सराहनीय पहल है, साथ ही बिहार में इस प्रकार का यह पहला इवेन्ट है, जिसमें बिहार के यूथ आईकाॅन को कैलेण्डर के जरिए प्रस्तुत किया गया है। कैलेण्डर में पेश  किए गए प्रदेष के युवाओं ने पक्के इरादे और जुनून से अपने फील्ड में खास मुकाम हासिल किया है। येलो स्टुडियो के फोटोग्राफर अनिमेष रंजन ने खूबसूरती से पिक्चर कैप्चर किया है। नेक्सटजेन वल्र्ड के कुमार प्रभंजन एवं  कैलेण्डर के प्रोडयूसर हैं जबकि हिन्दचक्र के अवधेष झा और निष्ठा सौलंकी ने यूथ आईकाॅन को सेलेक्ट करने का शानदार काम किया है। 
कैलेण्डर में षामिल यूथ 
जनवरी पेज पर पटना में हाल में जलजमाव और बाढ़ में यूथ हीरो के रूप में काम करने वाले युवाओं को खूबसूरती से समर्पित किया गया है। 
फरवरी माह में आरजे विजेता व एक्टर, राईटर कृतिका गुप्ता एवं मार्च में सोषल वर्कर रीतु जायसवाल को जगह दी गई है। अप्रैल माह में मीडिया पर्सनैलिटी सुजीत श्रीवास्तव, नैन्सी और एकता वर्मा को स्थान दिया गया है जबकि मई माह में आर्ट सेग्मेन्ट्स से कार्टूनिस्ट पवन और कवि समीर परिमल को शामिल किया गया है। जून माह में स्पोर्टस से मनीष यादव और षिखा कुमारी तथा जुलाई माह में टीवी से उर्वषी वाणी और किड डांसर अर्निका को पेज पर जगह मिली है। अगस्त पेज पर सोशल इंटरप्रेन्योर मनीष कुमार सिंह, खुषी सिंह और सुमन सौरभ हैं। मनीष कुमार सिंह जी ने बहुत ही काम समय में बिहार के युवाओ के बीच अपनी जगह बनायीं है . माननीय मनीष सिंह जी ने ना सिर्फ भा जा पा के युवाओ का मार्गदर्शन किया है बल्कि युवाओ को स्वालम्बी बनने और अपने पैरों पर खड़े  होने के लिए प्रेरणा दिया है . मनीष सिंह जी ने हाल में आये पटना के बाढ़ में भी बढ़ चढ़ कर सेवा की थी . मनीष सिंह जी को उनके कार्यो को देखते हुए कई बार और सम्मानित किया गया है . मनीष जी को ब्रिक्स सम्मेलन में कई बार विदेश भेजा गया है . सितम्बर माह में एडवेंचर स्पोर्टस के तब्ब्सुम अली और नन्दन दूबे हैं। अक्टूबर में स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर रिचा राजपूत और अर्क मृगांक षामिल किए गए हैं। नवम्बर में फैषन मेकअप आर्टिस्ट रीमा पांडेय और फैषन डिजाइनर ऐमन खान शामिल किए गए हैं, जबकि दिसम्बर माह में सोषल एक्टीविस्ट विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा को जगह दी गई है। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live