अपराध के खबरें

सीसीए,एनपीआर,एनआरसी एवं घर उजाड़ के खिलाफ बनाया गया मानव श्रृंखला


राजेश कुमार राजू

मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड में सीपीआई(एम) व सीपीआई(एमएल) के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के मोरवा उत्तरी पंचायत में सीपीआई नेता मो. वली रहमान के नेतृत्व में सीसीए,एनपीआर एवं एनआरसी के खिलाफ शनिवार को मोरवा बाजार उर्दू स्कूल से प्रखण्ड मुख्यालय जाने वाली सड़क किनारे तक मानव श्रृंखला ग्रामीण युवाओं के द्वरा बनाया गया। युवाओं के साथ बनी मानव श्रृंखला में उपस्थित नेताओ ने कहा कि बर्तमान में युवाओं के समक्ष रोजी रोटी की समस्या है।अच्छी शिक्षा नही मिल रही है।बेरोजगारी की समस्या उत्पन हो गयी है।स्वास्थ सुबिधा बेहाल है। इन बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।इसमें सीसीए, एनआरसी एवं एनपीआर को शामिल किया गया है।सीसीए, एनआरसी एवं एनपीआर को वापस लेने की मांग की है।मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी निषाद, रालोसपा नेता बिनोद चौधरी निषाद, संजय झा उर्फ बाबा, मो अरमान अली, डॉ सहीद, मो उजाले, मो.एहसान, मो.इरसाद, मो मुन्ना, मंटू झा, रामानंद चौधरी, संजय कुमार सदा, सुजीत झा, मो असफाक , मो जावेद, मो जक्की, मो आलम, मो मुस्लिम, मो बदरुल सहित सैकड़ो युवाओं मानव श्रृंखला में भाग लिया। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live