अपराध के खबरें

भूकंप सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यशाला/ मानव श्रृंखला/ निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता/ संकल्प समारोह/ नारा लेखन एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला आपदा प्राधिकरण, समस्तीपुर के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अंतर्गत उपकारा दलसिंह सराय में आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यशाला/ मानव श्रृंखला/ निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता/ संकल्प समारोह/ नारा लेखन एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
उप कारा अधीक्षक श्रीमती स्नेहलता ने की।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने भूकंप से पूर्व ,भूकंप के समय और भूकंप के बाद की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
  आगत अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन उपाधीक्षक श्री निर्मल कुमार ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की जेल में बंदी लोग को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि वो बंद कमरे में रहते है ।इसलिए भूकंप से बचाव करने का तरीका निश्चित तौर पर आना चाहिए साथ ही भूकम्प आने पर झुको , ढको और पकड़ो को लेकर मॉक ड्रिल करवाया गया। NGO संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने भूकम्प रोधी मकान निर्माण की जानकारी बंदियों को दी । साथ ही बंदियों को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सपथ भी दिलवाया।स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के सचिव अमित कुमार ने बंदियों को भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की ओर से जिला समन्वयक अमित कुमार द्वारा सभी बंदियों के बीच सैवलॉन हैंड वाश दिया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक निर्मल कुमार ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live