अपराध के खबरें

नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया



राजेश कुमार वर्मा            
     

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।  नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज दिनांक 24 जनवरी 2020 को नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर टोल पंचायत चांदचोर पूर्वी प्रखंड उजियारपुर में किया गया। जिस के मुख्य अतिथि रिंकी कुमारी प्रखंड प्रमुख उजियारपुर अध्यक्षता कर रहे प्रमोद कुमार राय राजद प्रदेश महासचिव अतिथि नवीन चंद्र झा प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशिष्ट अतिथि सुनीता शर्मा रालोसपा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ समस्तीपुर, मंच संचालन कर रहे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उजियारपुर मुकेश कुमार रतन के साथ अंशु कुमारी मौके पर उपस्थित धर्मेंद्र कुमार यादव विथान, राकेश कुमार राय रमेश कुमार राय प्रखंड मोरवा, पंचायत प्रतिनिधि हेमंत कुमार साहनी मुखिया, वार्ड सदस्य नीलम कुमारी, राष्ट्रीय बालिका दिवस में सम्मानित बालिका कोमल रानी, खुशबू कुमारी, अंशु कुमारी के साथ शिक्षक रामबाबू सिंह उपस्थित रहे। वहीं दुसरी जगह वारिसनगर प्रखंड में आयोजित किया गया । वारिसनगर प्रखंड में  नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन उत्कर्मित मध्य विद्यालय U.M.S मथुरापुर पंचायत में किया गया । जहां उपस्थित स्कूल के बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।वही मुख्य अतिथि के रुप में मथुरापुर पंचायत के मुखिया द्रोपति देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में U.M.S के प्रिंसिपल शबनम, एवं मंच संचालन वारिसनगर के राष्ट्रीय युवा  स्वयंसेवक राजीव रंजन कुमार ने किया तथा स्कूल के सभी संयुक्त शिक्षिका रेखा जायसवाल, उमा शर्मा, शोभा कुमारी, ममता कुमारी,शारदा सिन्हा, कुमारी जिम्मी, निरंजन कुमारी, खुशबू कुमारी, यह सभी शिक्षिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं भ्रूण हत्या दहेज प्रथा आदि विचारों पर बालिकाओं के बीच अपना साझा प्रकट किया वहीं बालिकाओं ने भी अपने - अपने विचार प्रकट किया जिसमें 05 बालिकाओं को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया सम्मानित बालिकाओं में बुलबुल कुमारी, चंद्रकला कुमारी, नंदनी कुमारी, सबा अंजु , लक्ष्मी कुमारी । उक्त मौके पर उपस्थित जितने बालिका थी उन सभी को उपहार के तौर पर कलम वितरण किया गया । वहीं कार्यक्रम के अंत में मंच का समापन वारिसनगर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि रंजन कुमार ने किया । समस्तीपुर कार्यालय  से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live