अपराध के खबरें

ठंड लगने से दो वृद्ध महिलाओं की हुई मृत्यु


राजेश कुमार वर्मा

खानपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज शोभन में विगत रात ठंड लगने से दो वृद्ध महिलाओं की मृत्यु की खबर है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत रात वार्ड 08 निवासी मंगली देवी पति उपेंद्र महतो जब शौच के लिए घर से बाहर निकली उसी वक्त उन्हें छाती में दर्द की शिकायत महसूस हुई । जिसके बाद जब वह शौच पश्चात घर वापस पहुंची तो उन्होंने परिजनों को इस बारे में बताया परिजनों ने जब स्थानीय डॉक्टर को बुलाया तभी इलाज के दौरान आए डॉक्टर ने उनके मृत्यु हो जाने की बात कही । मृतिका के परिवार में उनके पति उपेंद्र महतो सहित चार बच्चे हैं जिनमें 01 पुत्र दिव्यांग है । वहीं मृत महिला का परिवार आर्थिक रूप से काफी गरीब भी है मृतिका के पड़ोसियों ने पंचायत के मुखिया एवं वरीय पदाधिकारियों से मृत महिला को सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने की भी मांग की है। वहीं इसी पंचायत के वार्ड 07 में भी एक वृद्ध महिला की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है । उसके संदर्भ में भी ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मृत्यु ठंड लगने के कारण विगत रात हो गई मृतका की पहचान निर्मला देवी पति रामविलास झा के रूप में हुई है। आज सुबह जब ग्रामीणों को इनके बारे में पता चला तो ग्रामीणों ने व्यक्ति के परिवारजनों को घर जाकर ढांढस बंधाया और खानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी से मोबाइल पर संपर्क कर इस घटना की सूचना देने की कोशिश की लेकिन संवाद प्रेषण तक इन घटनाओं की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। पंचायत के मुखिया रविंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतकों में एक बीपीएल परिवार का भी है । जिसे सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगा । वहीं मुखिया ने दोनों मृतकों के परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया । इस अवसर पर पंचायत निवासी मणिकांत महतो, भाजपा नेता मनीष झा, पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र झा आदि लोगों ने भी मृतकों के घर जाकर उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाया एवं शोक संवेदना व्यक्त की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live