अपराध के खबरें

कैम्प लगा कर दिव्यांगों को जांचोपरांत बांटे गए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार


बिहार राज्य निःशक्तता आयोग के चेयरपर्सन डॉ० शिवाजी कुमार के निर्देशानुसार राज्य के सभी विकलांगो एवं दिव्यांगों को सरकार से मिलने वाले सभी लाभ दिया जाना है, जिसके लिए उनको दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाना है। इसी को लेकर पिछले कुछ महीनों पहले राज्य आयुक्त डॉ० शिवाजी कुमार खुद पूरे राज्य में घूम-घूम कर इस कार्य को सफल बनाने में लगे हुते हैं। उनका मकसद हर जिले के प्रत्येक अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत के प्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से उनके क्षेत्र के दिव्यांगजन एवं विकलांग जन को चिन्हित कर उनका प्रमाण-पत्र बनवा कर उनको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
इसी क्रम में आज मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल परिसर में कैम्प लगाया गया, जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजन एवं विकलांग लोगों ने अपनी जांच करवाई ओर जांचोपरांत प्रमाण-पत्र लिया।इस मौके पर जानकारी देते हुए डॉ० रविभूषण प्रसाद ने बताया कि आज हमलोग कैम्प लगा कर जांच करने के बाद दिव्यांगजन को उनके निःशक्तता के आधार पर प्रतिशत में उनके उनके दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र दे रहे हैं। साथ ही आंख और अन्य जो भी सेवा है जिसकी जांच की सुविधा यहाँ नही है उसको बाहर रेफेर भी किया जा रहा है।इस मौके पर डॉ० रविभूषण प्रसाद(प्रभारी डी०एस०,जयनगर), डॉ० विजय कुमार, डॉ० कुमार रोनित एवं अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  जयनगर के एसडीओ शंकर शरण ओमी को दिया गया प्रशस्ति प्रमाण पत्र



माननीय मुख्यमंत्री ,बिहार  के मधुबनी जिला आगवन पर मधेपुर प्रखण्ड में " अभियान बसेरा कार्यक्रम" के तहत वास रहित परिवारों को वास भूमि पर्चा उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी को दिया गया प्रशस्ति प्रमाण पत्र ।जयनगर लाइव टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live