मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार को चाहिये शिक्षा और रोजगार, इसलिये आये बनाया गया मानव कतार ।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के लड़ुआ पंचायत के दादनपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मानव कतार का आयोजन किया गया । इस मानव कतार का संचालन विकाशशील इंसान पार्टी ने किया । जिसमें "बिहार को चाहिए शिक्षा और रोजगार, पर ज्यादा जोर दिया गया । जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने शामिल होकर मानव कतारे सभी ने बनाई । मौके पर मानव कतार के नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा साहनी, जिला उपाध्यक्ष, विपत साहनी के साथ ही काफी संख्या में पंचायत के ग्रामीण इत्यादि कर रहे थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित