कुणाल कुमार
सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।डीएम महेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन सहित डॉक्टर और कर्मियों में अफरा - तफरी का माहौल देखा गया। करीब आधे घंटे तक डीएम ने सदर अस्पताल के हर वार्ड में घूम घूम कर निरीक्षण किया और सदर अस्पताल में संचालित होने वाली तमाम विभागों ओपीडी , एक्सरे, दंत चिकित्सा , पैथोलॉजी , पुर्जा काउंटर , दवा वितरण कक्ष सहित तमाम विभागों का निरीक्षण कर जानकारी ली ।निरीक्षण के दौरान कमियों को लेकर उसे पूरा किये जाने का सीएस को निर्देश दिया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रांगण में बने नए भवन का भी निरीक्षण किया गया और चुकी भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है । लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत नहीं कराया गया है । लिहाजा उसे अगले माह तक हैंड ओवर करने का भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर सीएस, अस्पताल उपाधीक्षक सहित कई डॉक्टर और कर्मी के अलावे भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।