परिवर्तन संसार का नियम है। परिवर्तन से ही हम लोकतंत्र को जिंदा रख सकते हैं ' रीतेश '
0
يناير 31, 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी ) मिथिला हिन्दी न्यूज को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू ने आगामी तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिकतर समाजवादियों का उन्हें सहयोग मिल रहा है।समाजवाद और लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए बदलाव जरूरी है।36 वर्षों में मात्र दो लोग प्रतिनिधित्व किए है जिस कारण अबतक बेरोजगार युवाओं का विकास अवरूद्ध है।अबतक किसी प्रखण्ड में एक भी पुस्तालय का निर्माण नहीं होना अचंभित करने बाला हैं। रीतेश कुमार गुड्डू ने कहा कि जाति धर्म भाषा और समीकरण स्वच्छ राजनीति को बर्बाद कर रहा है।पढ़े लिखे और बुद्धिजीवी वर्ग को इससे निकलना होगा तभी समाज में बदलाव और विकास होगा। रीतेश कुमार गुड्डू ने समाज के सभी वर्गो से परिवर्तन के लिए जाति और धर्म से उपर उठकर लोकतंत्र के इस महान पर्व में सहयोग करने की अपील की।