अपराध के खबरें

सीएए, एन आरसी , एनपीआर के खिलाफ राजद बिहार में जन जागरूकता अभियान चलाएगा

राजेश कुमार वर्मा
 एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में भारत के संविधान की प्रतियां लेकर मैदान में उतर कर मोदी सरकार की तानाशाही रवैये का करेंगे विरोध : सकरा विधायक समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सीएए, एन आरसी , एनपीआर के खिलाफ राजद बिहार में जन जागरूकता अभियान चलाएगा । राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम CAA/NRC/NPR के खिलाफ बिहार के सभी जिलों में जाकर "जन जागरण अभियान " चलाकर मोदी सरकार के प्रति विरोध दर्ज कर कर रहे है । उसी क्रम में आज दिनांक -22 जनवरी 20 को समस्तीपुर शहर जितवारपुर चौथ , जितवारपुर निजामत , विशनपुर , मोरदीवा में जनसम्पर्क अभियान चला कर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए कहा कि यह काला कानून है तथा अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है । सकरा विधायक लालबाबू राम ने कहा कि मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है । गरीबो का आरक्षण खतरे में है । सामाजिक सद्भाव व गंगा - यमुनि की तहजीब पर कुठाराघात किया जा रहा है । आज लोकतंत्र व संविधान देश के खतरे में है l सीएए और एनआरसी के सहारे देश और संविधान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आंदोलन को तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही आंदोलन करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में भारत के संविधान की प्रतियां लेकर मैदान में उतर कर मोदी सरकार की तानाशाही रवैये का विरोध करते रहेंगे । मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में सामाजिक समरसता का माहौल भी खराब हुआ। समाज का सामाजिक ताना-बाना भी कमजोर हुआ। 
 सीएए के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे है । एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है l किसी भी कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हमला नहीं होने दिया जाएगा । राजद शांति और सौहार्द बनाने की अपील करती है । सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को आजादी मिली । आज जरूरी है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते से की जाए । श्री लालबाबू ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उसे आम जनता की नहीं पूंजीपतियों की चिंता है। केन्द्र की भाजपा नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों व मजदूरों को राहत देने के बजाय उनकी परेशानी को और बढ़ाने का काम किया है। बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर छला गया। न तो अन्नदाता किसानों को सुध ली गई और न महिलाओं की सुरक्षा दी। दलितों और आदिवासियों पर हमले होते रहे और सरकार तमाशाबीन बनी देखती रही। इस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढी है। किसान, व्यापारी, श्रमिक, बदहाल है। पूंजीपतियों के अलावा सभी वर्गों पर सरकार ने वार किया है। अवाम त्रस्त है। इस कॉरपोरेट सरकार से लोगों को भला नहीं होने वाला। सम्पूर्ण देश में भय , आतंक , अपराध , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है तथा मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l उन्होंने कहा, उन्हें नहीं पता कि देश में लोकतंत्र अस्तित्व में है अथवा नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह अघोषित आपातकाल की पर्याय है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि मामला सीएए का नहीं, सवाल भारतीय संविधान का है l संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ करार देते हुए दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा तानाशाही का तांडव हो रहा है l इतिहास मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव रविन्द्र कुमार रवि , जिला सचिव मनोज कुमार राय, राजद नेता विधा भूषण यादव , जयलाल राय, मोo वशीर अहमद , प्रमोद कुमार पप्पू , मोo आसिफ इकबाल, राजेश कुमार साह, रोशन सिंह , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , दिनेश राम, जागेश्वर बैठा , मनोज पासवान आदि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live