अंचल प्रधान सहायक को सेवांत लाभ से संबंधित संचिका सौंपते अंचलाधिकारी अजय कुमार
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापतिनगर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक नथुनी दास के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुक्रवार को अंचल कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी।इसकी अध्यक्षता सीओ अजय कुमार ने की।संबोधित करते हुए सीओ अजय कुमार ने कहा कि प्रधान सहायक नथुनी दास ने अपने लंबे कार्यकाल के दरम्यान अपने कार्यों व दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। सीओ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इनके कार्य अनुभवों का लाभ हमेशा मुझे मिलता रहा। मौके पर उन्होंने सेवांत लाभ से जुङे सभी कागजातों को प्रदान किया। समारोह के दौरान प्रधान सहायक को अंग वस्त्र, पाग, चादर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । मौके पर नाजिर रामदेव मंडल, विजय कुमार सिंह, कृषि समन्वक आलोक कुमार, अनिल कुमार वर्मा, शिक्षक सुनील चौधरी, अमित कुमार बादल, दिनेश दास,दिलीप महतो, गणेश प्रसाद,अजीत कुमार, अरविंद कुमार, बोढन पासवान, विनोद राय, सीताराम प्रसाद, तेज़ नारायण राय आदि मौजूद रहे ।संचालन आई सहायक गणेश प्रसाद ने किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।