राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
कल दिनांक 7 एक 2020 को मानव श्रृंखला के तैयारी के मद्देनजर डीएवी हरपुर ऐलॉथ से पटेल मैदान तक साइकिल रैली होगी इसमें 1000 से अधिक साइकिल सवार भाग लेंगे इस रैली में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी भी भाग लेंगे । जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि इस विशाल साइकिल रैली का कवरेज करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि से अनुरोध किया है की साइकिल रैली का कवरेज करने की कृपा करेंगे । इस साइकिल रैली को जिला पदाधिकारी स्वय हरी झंडी दिखाकर डीएवी स्कूल से रवाना करेंगे एवं खुद भी साइकिल रैली का हिस्सा बनेंगे आरक्षी अधीक्षक भी इस रैली में भाग लेंगे । वहीं इस साइकिल रैली का समय 10:30 बजे से 12:00 बजे तक रखा गया है । उपरोक्त जानकारी सूचना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद ने पत्रकारों को दिया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।