बिहार के पटना स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज में महिलाओं के बुर्का पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड को लेकर नए नियम लागू किए हैं। इसके मुताबिक, सभी छात्राओं को एक तय ड्रेस में ही कॉलेज आना होगा। सिर्फ शनिवार को ही छात्राएं अलग ड्रेस में आ सकती हैं।हालांकि, इस दिन भी वे बुर्का नहीं पहन सकतीं। इन नियमों के उल्लंघन पर 250 रुपए के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।कॉलेज के नए नियमों परछात्राओं नेआपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत हो सकती हैये नियम थोपने वाली बात है। इस मामले में प्राचार्या डॉ. श्यामा राय ने कहा कि ये घोषणा हमने पहले ही की थी। नए सेशन के ओरिएंटेशन के समय में छात्राओं को इस बारे में बताया गया था। हमने ये नियम छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए किया है। शनिवार के दिन वो अन्य ड्रेस पहन सकती हैं, शुक्रवार तक उन्हें ड्रेस कोड में आना होगा।कॉलेज का यह नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उधर, छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत है। उधर, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं को ऐडमिशन के बाद ही पहले ही इस बारे में बता दिया गया था कि वे निर्धारित ड्रेस में ही कॉलेज आएं। इस बीच कॉलेज के इस निर्देश का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी विरोध किया है।