मो० कैफ
बिस्फी/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड मे औंसी जीरोमाइल चौक पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन बिस्फी युवा यूथ कमिटी के द्वारा किया गया। युवा कमिटी के मो० इमरान का कहना है की जब तक ये काला क़ानून यानि NRC NPR और CAA वापस नहीं लिया जायेगा तबतक ये धरना प्रदर्शन चालू रहेगा । मौके पर शाह इमादुद्दीन उर्फ़ सरवर, मो० इमरान, ज़कीअहमद उर्फ़ पम्मू, मो० अज़हर, इफ़्तेख़ार जिलानी, फैज़ अहमद, मो० सैफी आलम, मो० सरफराज़ एंव अन्य हजारों की संख्या मे लोग मौजूद थे । मो० कैफ की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।