राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 जनवरी'20 )। गैर संवैधानिक नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर जिला समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बेनर तले 10 जनवरी से शुरू अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को 19 वें दिन भी जारी रहा। मौके पर सभा की अध्यक्षता जगदीश राय, मजरुल इस्लाम एवं अजय कुमार की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने सभा की अध्यक्षता की। संचालन सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं रिजवाना शबनम ने किया। सुखलाल यादव, मंसूर अली, पप्पू खान, मसूद जावेद, खालीद अनवर, इशरत परवीन, मशीर आलम सिद्दिकी, राम विनोद पासवान, शाहबाज, शादिया, रविना, अफरोज, शबनम, मोईन अहमद खान, प्रिति, आशा, जानवी आदि ने आहूत सभा को संबोधित किया।
मौके पर भाजपा-संध सरकार के इस काले कानून को वापस लेने की सद्बुद्धि मिलने की कामना को लेकर हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा एक यज्ञ का आयोजन किया गया। बतौर पंडित बमभोला झा, हरिशंकर झा, राम विनोद मिश्र, कुमोद मिश्र, रमाशंकर झा आदि ने होम एवं मंत्रोच्चारण किया। समिति की ओर से होमियो का नेतृत्व पूर्वमंत्री राजाश्रय सहनी ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में सत्याग्रही मौजूद थे।
संयोजक फैजुर रहमान फैज ने कहा कि इस सत्याग्रह को सभी समुदाय के लोगों एवं दलिए कार्यकर्ता द्वारा तन मन धन से समर्थन दिया जा रहा है। नागरिकता काला कानून वापसी तक संघर्ष जारी रखने की उन्होंने घोषणा की। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।