अपराध के खबरें

मिथिला स्टूडेंट यूनियन की राष्ट्रीय महिला प्रभारी व सामजसेविका श्रीमती अनुपम झा और श्रीमती आशा के द्वारा अनुपम मुहिम के तहत महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म और इस दौरान साफ - सफाई रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया



अनुप कुमार सिंह

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज रोज रविवार
 12 जनवरी 2020 को पटना शहर के कुम्हरार पार्क के नजदीक स्थित झोपड़पट्टी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की राष्ट्रीय महिला प्रभारी व सामजसेविका श्रीमती अनुपम झा और श्रीमती आशा जी के द्वारा अनुपम मुहिम के तहत महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म और इस दौरान साफ - सफाई रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया और महिलाओं/लड़कियों के बीच 50 सैनिटरी नैपकीन भी वितरण की गई ।
इस अनुपम मुहिम के तहत बिहार के कई जिलों में मासिक धर्म पर जागरूकता अभियान व सैनिटरी नैपकिन का वितरण निरंतर जारी है। ये मुहिम विगत 2 वर्षों से जारी है । इस मुहिम के तहत काफी महिलाओं/लड़कियों को जागरूक किया गया है और जागरूक करने की प्रकिया जारी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live