अपराध के खबरें

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी बिदाई


राजेश कुमार राजू 

मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी बिदाई । मोरवा प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारंगपुर पश्चिमी में सेवानिवृत्त शिक्षक मदन मोहन मालवीय के सेवानिवृत्त
पर सोमवार को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारंगपुर पश्चिमी में लगातार 8 वर्षो तक मालवीय जी ने अपनी सेवा दी है। वहीं उपस्थित अभिभावक वक्ताओं ने कहा कि बच्चे के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है। मालवीय जी के द्वारा 08 वर्षों की सेवा काल में किये कार्यों के बारे में प्रशंसा करते हुये इनके कार्यकाल से जीवन मे सीख लेने की बाते कही। श्री मालवीय जी विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में योगदान लेने के बाद लगभग 03 वर्ष तक प्रधानाध्यापक के पद पर रहते हुए बिद्यालय हित मे बेहतर कार्य किये है।सेवानिवृत्त होने के अवसर पर शिक्षकों ने उन्हें मिथिला की परंपरा अनुसार, अंगवस्त्र, चादर, माला पाग से सम्मानित किया। वंही समारोह में सुमन कुमार झा, सरपंच रितु कुमारी, रामचंद्र राय, बड़े लाल साहनी, वासुदेव साहनी, मनोज राय, राम नरेश साहनी, लालकृष्ण साहनी, शैलेश कुमार झा, कामेश्वर पंडित, रेनू रानी, प्रेम कुमारी समारोह की अध्यक्षता मुखिया बउए लाल सहनी एवं मंच संचालन मो० अब्बास ने किया। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live