अपराध के खबरें

मानव श्रृंखला के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के बीच दहेज प्रथा, बाल विवाह, नासा मुक्ति जैसे जागरूकता अभियान चलाया गया



अमित कुमार यादव

पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के पटोरी स्टेशन चौक से कुशो चौक, ठाकुर चौक , नन्दनी एवं राजा जान तक दूसरी ओर अरविंद चौक से प्यारेपुर , शिऊरा,चकसाहो मिडिल स्कूल तक,तीसरी ओर मोहिउद्दीन नगर मार्ग पर राजेश कुमार सिंह ,रवीश कुमार इत्यादि लोग विभिन्न स्थानों पर मानव श्रृंखला के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के बीच दहेज प्रथा, बाल विवाह, नासा मुक्ति जैसे जागरूकता अभियान चलाया गया। मोहनपुर प्रखंड से मिली जानकरी के अनुसार जी0एम0आर0डी0 कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र संघ कार्यकर्ताओ एवं छात्र छात्राएं मानव श्रृंखला में भाग लेकर के जल जीवन हरियाली, दहेज उन्मूलन, नशा मुक्ति , बाल विवाह जागरूकता लाने हेतु सभी लोग पंक्तिबद्ध होकर मानव श्रृंखला द्वारा महनार मोहद्दीनगर पथ के अंतर्गत कॉलेज चौक के निकट मानव श्रृंखला को सफल बनाया। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live