राजेश कुमार राजू
मोरवा/ समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के मरीचा पंचायत में हरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह के साथ ही पटोरी के समाजसेवी राम भवन चौधरी को भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोनीत किए जाने पर हर्ष प्रकट किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने के लिए गृह राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद नित्यानंद राय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष के प्रति हर्ष प्रकट किया।धन्यवाद देने वाले में पूर्व अध्यक्ष उदय कुमार चौधरी, मनोज कुमार शर्मा, मुखिया फूलन कुमार सिंह, ध्रुव प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह आदि थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।