अपराध के खबरें

सीबीएसई के इंटर के प्रैक्टिकल के नाम पर भयंकर लूट



वसूली की जांच एवं आरोपियों पर कारबाई को लेकर डीईओ एवं डीएम को आइसा देगी स्मार-पत्र- लोकेश

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 जनवरी '20 ) ।
 सीबीएसई इंटर के परीक्षा में समस्तीपुर में विभिन्न निजी विद्यालयों द्वारा भयंकर वसूली करने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार हर विषय में प्रैक्टिकल है। इसमें नंबर बढ़ाने के नाम पर जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों द्वारा 05 हजार रूपये से अधिक रूपए छात्रों के अभिभावकों से मांग किया जा रहा है। प्रति विषय 01 हजार रुपये की मांग से अभिभावक परेशान हैं। आइसा कार्यालय पर आकर कई अभिभावकों ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया की उनके बच्चे निजी विद्यालय के छात्र हैं। वे इंटर का परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर 180 नंबर का प्रैक्टिकल होने का लाभ विद्यालय संचालक उठा रहें हैं। उन्होंने कहा कि राशि नहीं देने पर प्रैक्टिकल में बैठने नहीं दिया जा रहा है।इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई । लेकिन निजी विद्यालय पर कार्रवाई का अधिकार न होने का बात बता कर अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं। प्रेस रिलीज के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार एवं जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही आइसा इस आशय से संबंधित पत्र बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को सौंपकर कारबाई की मांग करेगी। भाकपा माले नेता सह आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जल्द ही आंदोलन की घोषणा की जाएगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live