अपराध के खबरें

मासूम बालिका की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर हुई दर्दनाक मौत


धीरेंद्र कुमार शर्मा

बहराइच,युपी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । रूपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोखरा में एक पांच वर्षीये बालिका की ट्रैक्टर के नीचे दबने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया व ट्रैक्टर ट्रॉली थाने ले आई गयी। ग्राम पंचायत पचपकरी के मजरा पोखरा ग्रामवासिनी कलीमुन पत्नी बकन्ना उर्फ ननकाऊ ने थाने मे रोते हुए बताया कि मेरी 05 साल की पुत्री मेराजुल अपने नाबालिग भाईयो नफीस व सेराज के साथ पोखरा गांव के ही अब्दुल रहमान उर्फ जिद्दी की परचून की दुकान पर सामान लेने आ रही थी। इतने मे चालक की लापरवाही व तेज गति के कारण ट्रैक्टर मेरी पुत्री पर चढ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, का• धर्मेंद्र प्रताब सिंह, श्री प्रकाश सिंह , प्रभाकर चौधरी व महेश चन्द्र उपाध्याय ने घटनास्थल से भाग रहे चालक सियाराम पुत्र पतीराम निवासी पचपकरी को दौड़ाकर पकड लिया। थाने मे मौजूद चालक सियाराम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली रूपईडीहा निवासी डा• मुगनी का है। इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई नम्बर नही पड़ा है। गांव के लोगो ने बताया कि मृतका लडकी का गरीब पिता नेपाल मे सब्जी बेचने गया था। जिसको घटना की सूचना नही मिल पाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच अस्पताल भेज दिया । धीरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live