प्रशासन ने दबाव बनाकर तुरंत करवाया अंतिम संस्कार, सगा-संबंधी भी अंतिम दर्शन से रह गये बंचित- ऐपवा
रात्रि के अंधेरे में प्रशासन ने दिया 4 लाख रूपये का चेक, पसीने छूट रहे थे जिला अधिकारी के
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 जनवरी '20 ) । 19 जनवरी,20 को मानव श्रृंखला के दौरान मुख्यालय के स्टेडियम गोलंबर पर बगल के पंचायत हकीमाबाद की जीविका दीदी की सास, सियाराम राय की पत्नी रेशमी देवी (65) की मौत ठंड लगने से हो गई थी। इसे भरशक छुपाने की कोशिश की गई। मामले को रफा-दफा करने के उद्देश्य से परिजनों पर दबाव बनाकर मृतिका का अंतिम संस्कार तुरंत ही करा दिया गया परिणामस्वरूप मृतिका के ग्रामीण के अलावे सगे-संबंधी भी अंतिम दर्शन से भी वंचित रह गए। मामले का पोल खुलने पर पटना के वरीय अधिकारी के आदेश पर रात के अंधेरे में ही परिजनों को 4 लाख रूपये का चेक दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने निंदा करते हुए
घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर इसमें शामिल अधिकारियों पर कारबाई की मांग की है।
श्रीमती सिंह ने इस मामले में प्रशासन की कारबाईहगैर जिम्मेदाराना रही है। उन्होने मृतिका के परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा, सरकारी नौकरी के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की है। भाकपा माले की टीम अशोक राय के नेतृत्व में सोमवार को मृतिका के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाते हुए इस मामले को आगे बढाने का आश्वासन दिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।