अपराध के खबरें

युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद की जयंती आविर्भाव दिवस समारोह के रुप में मनाया गया


संस्थानम् द्वारा प्रकाशित जनवरी माह का समन्वय पत्रिका का लोकार्पण किया गया

राजेश कुमार वर्मा

कल्याणपुर/समस्त्तीपुर, बिहार । समस्त्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंडान्तर्गत वासुदेवपुर पंचायत के वासुदेव पुर स्थित संस्कृत विकास संस्थानम् श्री शक्ति कृष्ण साधना स्थल परिसर में युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयन्ती समारोह कार्यक्रम आविर्भाव दिवस समारोह के रुप में मनाया गया । जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी, सिमरिया धाम के स्वामी सत्यानंद के साथ ही डॉ० प्रेम कुमार झा सहित संस्थानम् के निदेशक युगल किशोर झा, सुमित सुमन ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर संस्थानम् के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तृत चर्चा किया । चर्चा करनेवाले छात्र-छात्राओं में अमन कुमार, आदित्य कुमार, रौशन कुमारी, मुस्कान कुमारी, शिखा कुमारी, रौशनी, खुशी, राहुल कुमार, अनमोल कुमार, नंदिनी कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक शामिल है । वही स्थानीय कीर्तन मंडलियों के द्वारा भजन-कीर्तन किया गया । मौके पर प्रो० महेश कुमार सिंह, प्रो० नरेश कुमार सिंह, विनय कुमार, प्रो० रामसेवक राय जदयू, राघवेंद्र सिंह 'राणा' , पत्रकार राजकुमार राय, राजेश कुमार वर्मा, डॉ० रमेश झा, सुशील कुमार मुखिया, विनय कृष्ण इत्यादि मौजूद थे । वहीं इसी मौके पर जनवरी माह का संस्थानम् द्वारा प्रकाशित जनवरी माह का समन्वय पत्रिका का लोकार्पण उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया । उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र के साथ ही पुरस्कृत भी किया गया । वहीं पाग, शॉल, पुष्प माल्यार्पण से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live