मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बेतिया के भितिहरवा गांधी आश्रम में सभा को संबोधित करने पहुंचे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल कन्हैया कुमार बेतिया के कुडिया में सभा करना चाहते थे, वहां महात्मा गांधी को नमन कर सभा करने के लिए जाना चाह रहे थे लेकिन बेतिया डीएम ने इसकी अनुमति नहीं दी और कन्हैया को रास्ते में ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा.बेतिया प्रशासन ने बुधवार को हीं कन्हैया की प्रस्तावित जनसभा के लिए अनुमति नहीं दी थी. इसकी जानकारी भी जिला प्रशासन ने आयोजकों को दे दी थी. बेतिया पुलिस का कहना है कि कन्हैया की सभा की इजाजत नहीं है. इसलिए उन्हें भितिहरवा आश्रम में हीं डिटेन किया गया है.