अपराध के खबरें

जब से देश में बीजेपी की सत्ता आई है तब से देश में मुद्दा विहीन मामले लाकर देश की जनता मालिकों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है: लक्ष्मण कुमार झा

राजेश कुमार वर्मा 

 सहरसा/सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जब से देश में बीजेपी की सत्ता आई है तब से देश में मुद्दा विहीन मामले लाकर देश की जनता मालिकों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है: लक्ष्मण कुमार झा। बिहार कांग्रेस के नेता लक्ष्मण कुमार झा ने आज सहरसा पहुंचकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा जब से देश में बीजेपी की सत्ता आई है, खासकर नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सत्ता में आए हैं तब से देश में मुद्दा विहीन मामले लाकर देश की जनता मालिकों को गुमराह करने का काम करते रहते हैं ।
जब से सस्ता में मोदी जी और अमित शाह जी आए हैं तभी से देश के छात्रों का नौजवानों का युवाओं का मजदूरों का किसानों का देश के सभी सम्मानित जनता मालिकों के चेहरे पर से मुस्कान दूर नजर होती आ रही है इसलिए 
नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी के खिलाफ आज हम लोग प्रदर्शन कर हम लोग मांग करते हैं कि किसी भी सूरत में अमित शाह और नरेंद्र मोदी को युवाओं का मुस्कान लौटाना होगा । किसानों का मुस्कान लौटाना होगा । मजदूरों का मुस्कान लौटाना होगा । मां बहनों का मुस्कान लौट आना होगा । छात्रों का मुस्कान लौटाना होगा ।किसी में भी सूरत में देश के सभी सम्मानित जनता मालिकों का मुस्कान लौट आना होगा । हम लोग लड़ के लेकर भी वापस लेंगे मुस्कान । जेल जा कर भी ले कर रहेंगे मुस्कान । डंडे खाकर भी लेंगे वापस किसी भी सूरत में मुस्कान वापस लेके रहेंगे । हम लोगों को चाहे उसके लिऐ जो भी करना पड़ेगा करने के लिए हम लोग तैयार हैं । यदि किसी भी सूरत में नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह देशवासियों का मुस्कान लौटाने आना पड़ेगा । जब तक सबका मुस्कान वापस नहीं होगा तब तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरोध हमारी लड़ाई जारी रहेगी । उपरोक्त वक्तव्य
लक्ष्मण कुमार झा बिहार कांग्रेस के नेता ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live