जनवितरण प्रणाली के राशन वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली
शिवम् राज
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार राज्य के अन्य जिले सहित समस्त्तीपुर के शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनवितरण प्रणाली केन्द्र के डीलरों द्वारा आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर राशनकार्ड की हेराफेरी के साथ ही राशन किराशन वितरण में धांधली बरती जा रही हैं । जिसका खामियाजा गरीब गुरबा के लाभांवित परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मालूम है कि इधर सरकार द्वारा आदेशित है की जिन लाभार्थियों का आधार कार्ड जनवितरण प्रणाली अधिनियम के तहत कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में चढ़ चुका है । उन्हें मशीन द्वारा राशन दुकान से राशन मिलेगा । लेकिन आधे अधूरे कम्प्यूटर में चढ़ाए जाने के कारण और मशीन खराब होने का बहाना बनाकर लाभार्थियों को राशन डीलर द्वारा राशन से वंचित किया जा रहा है। उक्त लाभार्थियों का राशन कालाबाजारी हो रहा है । सूत्र बताते हैं कि इसमें आपूर्ति विभाग के अधिकारी सहित सदर अनुमंडल पदाधिकारी भी सलिंप्त है । जिस कारणवश शिकायत दर्ज कराये जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाता हैं । जिस वजह से डीलर की मनमानी बढ़ती जा रही हैं। इधर विभाग डीलर की मिलीभगत से कालाबाजारी में गरीबों को मिलने वाली गेंहूं चावल को बेचा जा रहा है । केन्द्र सरकार से युग क्रांति दल नवप्रस्तावित राजनीति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने हस्तक्षेप करने की बात हुऐ सीबीआई से जांच की मांग किया है । उन्होंने कहा है कि अगर केन्द्र सरकार गरीबों की हितैषी है तो आपूर्ति विभाग के क्रियाकलापों को अपने केंद्रीय अपराध अनुसंधान केन्द्र से निष्पक्षतापूर्वक जांच करावें तो सत्यता सामने होगी और अरबों रुपये की खजाने की लूट की बात उजागर हो सकती हैं। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।