अनुप नारायण सिंह
हाजीपुर/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । वैशाली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों ने भाग लिया रैली की सफलता के बाद ओम कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं भाई अमित शाह जी ने जो आज कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा है कि जन-जन को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बताया जाए उस पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा । इससे पहले आज सुबह सोनपुर से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ ओम कुमार सिंह वैशाली में आयोजित रैली में पहुंचे । आज की रैली में सोनपुर नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, अजय सिंह अधिवक्ता, राजेश कुमार राज, राकेश कुमार रजक, गौतम कुमार, नरेश सिंह, राकेश सिंह, संजय सिंह, गौतम सिंह, मोहम्मद रिजवान सुनील दुबे, दुर्गादास, शत्रुघ्न सिंह, चंद्रवंशी नंदन राम, अनवर अली, धनंजय सिंह प्रमुख थे । इस अवसर पर ओम कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जागरूक कर आम मतदाताओं को बताया जा रहा है। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।