अपराध के खबरें

जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू जनित रोगों से होने वाले नुकसान को लेकर कोटपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया



मृत्युंजय शंकर जयपुरियार

हाजीपुर/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली के सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू जनित रोगों से होने वाले नुकसान एंव बचाव पर कोटपा का प्रशिक्षण जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। उक्त प्रशिक्षण में आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली में आयूष चिकित्सक, ए०एन० एम० तथा फार्मासिस्ट आए हुऐ थे। जिन्हें डॉ० आर० के० साहू के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में तम्बाकू से होने वाले रोगों एंव उससे होने वाले सामाजिक प्रभावों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षुओं को बताया गया। इसके साथ ही ऐ भी बताया गया कि स्कूल स्तर की एक कमेटी बनानी है। इसके साथ ही सभी आयूष चिकित्सक को अपने टीम के साथ प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सात स्कूल में जागरूकता अभियान चलाना है, जिसमें 05 हाई स्कूल तथा दो अपर प्राईमरी स्कूल को माइक्रोप्लान में लेना है । वहीं आयूष चिकित्सक को 250 रुपये प्रति स्कूल तथा ए० एन० एम० को 150 रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए दयानंद श्रीवास्तव जिला अनुश्रवण एंव मुल्यांकन पदाधिकारी, जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र, वैशाली द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण दो बैच में है, जिसमें आज दिनांक 23 जनवरी 2020 को आठ प्रखंड से प्रथम बैच में क्रमशः गोरौल, लालगंज, चेहराकला, विद्दुपुर, राजापाकर, राघोपुर, वैशाली तथा सहदेई बुजुर्ग के आयूष चिकित्सक, ए० एन० एम० तथा फार्मासिस्ट आये हुऐ थे । वहीं कल 24 जनवरी, 2020 को भगवानपुर, महनार, हाजीपुर, देसरी, जन्दाहा, पटेढ़ी बेलसर, महुआ के साथ ही पातेपुर के आयूष चिकित्सक, ए० एन० एम० के साथ फार्मासिस्ट शामिल होंगे । इसी क्रम में बताया गया कि तम्बाकू से कोटपा के तहत दंड का प्रावधान है । जिसके तहत पकड़े जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। वहीं इस कार्यक्रम में डॉ० अभिषेक शरण, मनोचिकित्सक डॉ० महेश्वरी सिंह 'महेश', एपीडेमोलोजिस्ट अमरेश कुमार, भौतिक चिकित्सक उपेन्द्र पाण्डेय के साथ ही भौतिक चिकित्सक डॉ० नीतिन मुकेश इत्यादि ने भी अपना अपना विचार प्रकट किया । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुश्रवण एंव मुल्यांकन पदाधिकारी दयानंद जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली, हाजीपुर के द्वारा पत्रकारों को दूरभाष पर दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live