राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बाजितपुर करनैल में हुयी।जिसमें समान काम के समान वेतन हेतु 27 जनवरी 2020 से होने वाली हड़ताल पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ l शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार आर्य ने कहा कि लंबे समय से हम सरकार से उम्मीद और फरियाद करते हुए थक चुके हैं l अब अपने अधिकारों के लिए हमे एक जुट होकर आंदोलन करना होगा l सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई है l आग्रह, आरजू मिन्नत से सरकार मानने वाली नहीं है,इसके लिए हमलोगों को एक होकर एक मजबूत आंदोलन करना होगा l जिसका एक मात्र उपाय अनिश्चितकालीन हड़ताल है l 27 तारीख से सम्पूर्ण तालाबंदी को सफल बनाने का आह्वान किया lमौके पर संजीव कुमार आर्य,अनिल कुमार ईश्वर,रणधीर कुमार,संजीव कुमार शर्मा,पंकज कुमार,रामशंकर राम,अनिल कुमार ठाकुर,सोनी कुमारी,कामनी कुमारी,कविता कुमारी,वीणा कुमारी आदि लोग मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बाजितपुर करनैल में हुयी।जिसमें समान काम के समान वेतन हेतु 27 जनवरी 2020 से होने वाली हड़ताल पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ l शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार आर्य ने कहा कि लंबे समय से हम सरकार से उम्मीद और फरियाद करते हुए थक चुके हैं l अब अपने अधिकारों के लिए हमे एक जुट होकर आंदोलन करना होगा l सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई है l आग्रह, आरजू मिन्नत से सरकार मानने वाली नहीं है,इसके लिए हमलोगों को एक होकर एक मजबूत आंदोलन करना होगा l जिसका एक मात्र उपाय अनिश्चितकालीन हड़ताल है l 27 तारीख से सम्पूर्ण तालाबंदी को सफल बनाने का आह्वान किया lमौके पर संजीव कुमार आर्य,अनिल कुमार ईश्वर,रणधीर कुमार,संजीव कुमार शर्मा,पंकज कुमार,रामशंकर राम,अनिल कुमार ठाकुर,सोनी कुमारी,कामनी कुमारी,कविता कुमारी,वीणा कुमारी आदि लोग मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।