समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राष्ट्रीय लोक समता पाटीॅ द्वारा पूरे राज्य में सरकारी विधायल के आगे मानव कतार लगाकर लोगों को शिक्षा और रोजगार के लिये सरकार से प्रश्न पुछने हेतु प्रेरित्र किया । इसके साथ ही वैसी समस्याओं जिनमें आम लोगो की सीधा सरोकार हो वैसे विषय पर लोगों को अपने गावं शहर चौक चौराहे पर परिचालन की । इस हेतु भी लोगो को जागरूक किया गया । वहीं जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य मो० ताहिर अरमान एंव जिलाध्यक्ष अंनत कुशवाहा ने हरी झंडी दिखा कर मोटरसाइकिल रैली लाॅ कालेज के पास से रवाना किया । जो रैली शहर के मुख्य मार्ग गोलंबर से होते हुए ओवरब्रिज लक्ष्मी टाकिज मार्ग से बा़ंध होते हुए जितवारपुर होते हुऐ केवश निजामत में पहुंच कर समाप्त हो गया।
इस रैली में जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो० ताहिर अरमान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राम दयालु महतो, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया , राम कर्ण, आफताब आलम, हुजैफा अरमान, मोनाजिर अलि, राशिद परवेज लाल बाबु , रंजीत कुमार, मुकेश कुमार देवरथ कुमार आदि लोग मौजुद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।