अपराध के खबरें

करोड़ों खर्च, सरकारी दबाव के बाबजूद मुख्यालय में मानवश्रृंखला पूरी तरह फ्लाप- सुरेन्द्र


 सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर समेत शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा ने मानवश्रृंखला को ले डूबा- माले

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 जनवरी'20 ) । जिला
मुख्यालय में करोड़ों रुपये खर्च, प्रशासनिक एवं सरकारी दबाव एवं तमाम तरह के सरकारी प्रशासनिक तामझाम के बावजूद जल जीवन हरियाली को लेकर बनाए गए मानव श्रृंखला पूरी तरह फ्लॉप रहा। मुख्यालय में सर्किट हाउस से पूरब पूरी तरह मानव श्रृंखला की पंक्ति खाली रही। खाली पंक्ति देखकर अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे। आनन-फानन में अधिकारियों ने बच्चे को खाली जगह भरने का नसीहत देते रहे। इस बीच नौनिहालों को इधर-उधर दौड़ना भी पड़ा। सर्किट हाउस से कुछ दूरी पर मोहनपुर रोड का नजारा ही अलग था। दूर-दूर तक कहीं भी मानव श्रृंखला कि पंक्ति दिखाई नहीं दे रही थी। खाली जगह को भरने के लिए लोगों खासकर युवाओं को सड़क पर दौड़ लगाते रहने से आपाधापी भी मचा रहा। मानव श्रृंखला के दौरान मुख्यालय के डिवाइडर पर पानी के लिए तरसते नजर आए।
  भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मानव श्रृंखला को सुपर फ्लाप बताते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर समेत शिक्षा, रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार और सरकारी लूट झूठ के मुद्दे ने मानव श्रृंखला को फ्लाप करा दिया है। यह सरकार के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live