समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 जनवरी 2020 ) । समस्तीपुर लोजपा नगर कार्यालय रामबाबू चौक समस्तीपुर में 71वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा जी ने झंडोतोलन किया।
मौके पर युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान आज के दिन ही हमारे देश में संविधान लागू हुआ और देश का अपना कानून व्यवस्था शुरू किया गया था। वाकई आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ा दिन होता है ।हम सभी समस्तीपुर लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होने अपने देश की आजादी के लिए जान तक न्योछावर कर दिया था।
झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल लोजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, नीरज भारद्वाज, राजीव कुमार, रीता पासवान, जीवछ पासवान, रामईकबाल पौदार, मुरारी तिवारी, मधुबाला सिन्हा, डॉ विनोद, रीना सहनी, विनोद राय, प्रभात कुमार सहित कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।