समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राज्यस्तरीय अंडर फोर्टिन क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ी साहिल को जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डीटीसी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपने पुत्र साहिल को सम्मानित होते देखकर पिता श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह माता श्रीमती बंदना सिंह विवेक विहार कॉलोनी काशीपुर समस्तीपुर निवासी हर्षपुल्लित है । उन्होंने गर्व से आशीष के साथ ही बधाई देते हुए कहा है अंडर फोर्टिन क्रिकेट टीम में हमारे लड़के ने विजयी होकर अपने टीम को इंडिया में उंचाई प्रदान किया है। साहिल को सम्मानित किए जाने पर मुहल्ले वासियों में हर्ष का माहौल बना है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।